January 23, 2025

इम्पीरियल ब्लू सुपरहिट नाइट्स सीजन-2 में सुखविंदर सिंह के शानदार परफॉर्मेंस ने फरीदाबाद में दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध

फरीदाबाद : इम्पीरियल ब्लू सुपरहिट नाइट्स ने लोकप्रिय एवं वर्सेटाइल बॉलीवुड गायक सुखविंदर सिंह के बेहतरीन परफॉर्मेंस से फरीदाबाद को झूमने पर मजबूर कर दिया। इम्पीरियल ब्लू सुपरहिट नाइट्स सीजन 2 की शुरूआत धमाके के साथ हुई और इसने दर्शकों को पूरी तरह मंत्रमुग्ध कर दिया। मल्टी-सिटी संगीत यात्रा की शुरूआत लुधियाना में हुई, इसने गोवा में लोगों का मनोरंजन करने के बाद जबर्दस्त आकर्षण के साथ फरीदाबाद का रुख किया। इम्पीरियल ब्लू सुपरहिट नाइट्स को उन युवा जोशीले पुरूषों का मनोरंजन करने के लिए डिजाइन किया गया है, जो जिंदगी का भरपूर आनंद उठाते हैं।

कई पुरस्कार जीत चुके सुखविंद सिंह ने अपनी अनूठी आवाज से स्टेज पर धूम मचा दी और उनका साथ दिया प्रतिभाशाली संगीतकारों ने। सुखविंदर ने ‘छैया छैया‘, ‘दबंग‘, और ‘जय हो‘ सहित कुछ बेहतरीन गानों से समां बांधा। उन्होंने दर्शकों के साथ शानदार जुड़ाव बनाया और प्रशंसकों ने अंत तक इस भव्य शो का आनंद उठाया।

इस अवसर पर राजा बनर्जी, असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट, मार्केटिंग, परनॉड रिकार्ड इंडिया ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा, ‘‘हम इम्पीरियल ब्लू सुपरहिट नाइट्स के सीजन 2 को लेकर बहुत रोमांचित हैं। अब यह मनोरंजन उद्योग के सर्वश्रेष्ठ टैलेंट को प्रदर्शित करने का मंच बन चुका है।‘‘

इवेंट में अपने रोमांच को जाहिर करते हुये सुखविंदर सिंह ने कहा, ‘‘मुझे इतनी अद्भुत ऑडिएंस के बीच परफॉर्म करके बहुत खुशी हो रही है। फरीदाबाद के लोग बहुत अच्छे हैं और इम्पीरियल ब्लू सुपरहिट नाइट्स ने मुझे यहां अपने प्रशंसकों से जुड़ने का अवसर दिया है। मैने इम्पीरियल ब्लू सुपरहिट नाइट्स के स्टेज पर पूरा आनंद उठाया। मैं टूर के दौरान अन्य शहरों में भी पूरे उत्साह के साथ अपने प्रशंसकों को और मनोरंजन प्रदान करने के लिए तत्पर हूं।‘‘