December 29, 2024

इन सिंगर बहनों के पास नहीं है अपना घर, पूरा परिवार एक ही कमरे में रहता है

होशियारपुर(पंजाब) : अपनी गायकी का लोहा मनवाने वालीं पंजाबी सिंगर और सुल्ताना सिस्टर के नाम से मशहूर हशमत और सुल्ताना का परिवार काफी गरीब है। ये बहने पंजाब के होशियारपुर की रहने वाली हैं आज भी इनका पूरा परिवार एक कमरे में रह कर गुजारा करता हैं।

बॉलीवड का ये सिंगर बनवा रहा है इनका घर…
– दोनों बहने एक रियलटी शो में ऑडीशन देने के लिए दिल्ली आईं थी और उनकी इस लगन और मेहनत से बॉलीवुड सिंगर काफी प्रभावित हुए।
– मीका को जब हशमत और सुल्ताना ने बताया कि वे दोनों खुले आसमान के नीचे ही रियाज करती हैं तो मीका ने वादा किया था कि आज से उनके संगीत की जिम्मेदारी उनकी है।
– बॉलीवुड के सिंगर मिका ने रियलटी शो ‘सा रे गा मा पा’ की दो प्रतिभागी बहनों के लिए एक घर बनवाने का वादा किया था।
– मीका ने कहा सा रे गा मा पा में कहा था कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि उनकी जैसी गायिकाओं को इतने खराब आर्थिक हालात से गुजरना पड़ रहा है।
– इस दौरान जब जजों ने उनकी घर की आर्थिक स्थिति बारे सुना तो वह भी प्रभावित हुए।

sxsssaaaaaaa_1465505

मीका के भाई घर की हालत देखने पहुंचे
– बुधवार को गायक मीका के भाई शमशेर सिंह पहुंचे। उन्होंने घर को पक्का करने के काम का जायजा लिया।
– शमशेर सिंह ने कहा कि उनके भाई ने उनसे कहा कि हम उनका घर पक्का करवाकर देंगे।
– शमशेर ने कहा-उनका मकसद यही है कि संगीत को बढ़ावा दिया जाए और अच्छा गाने वालों की दिल से मदद की जाए।
– शमशेर सिंह ने बताया कि वो उनके घर में रूम, किचन, बाथरूम और लॉबी बनवा रहे हैं जिसका काम जल्दी है खत्म हो जाएगा।

सा रे गा मा पा में ले चुकी हैं भाग
– दोनों बहनों ने सिंगिंग कंपीटिशन सा रे गा मा पा में भाग ले चुकी हैं।
– सिंगर मीका सहित शो के सभी जजों ने उनकी गायकी की तारीफ की थी।
– मीका ने कहा की उनकी मेहनत और लगन को देखते हुए उनका घर बनाने और संगीत के रिआज की जिम्मेदारी मैने उठाई है।