January 28, 2025

आलू के रेट सुनकर चौंक पड़े राहुल

Gorakhpur : ‘किसान यात्रा’ के दौरान बुधवार को राहुल गांधी ने यहां के सहिजना गांव का दौरा कि‍या। यहां 3 फैमि‍ली के घर भी गए। वहां बिस्कीट दूध, दही खाया और लंच कि‍या। इस दौरान उन्होंने एक फैमि‍ली से आलू का रेट पूछा। जब उन्हे बताया गया कि‍ यहां आलू का रेट 20 रुपए कि‍लो है तो चौंकते हुए उन्होंने कहा ‘यहां भी’ उनके जाते ही अफवाह फ़ैल गई कि खाना खि‍लाने वालों को राहुल ने 10-10 लाख रुपए का चेक दिया है, हालांकि‍ यह गलत नि‍कली। जानें और किसके घर राहुलने क्या खाया…
बैजन्ता के घर खाया बिस्कुट, पीया दूध
– यहां के सहि‍जना गांव में सबसे पहले वे राम बचन यादव के टीनशेड मकान में पहुंचे।
– वहां राम बचन की पत्नी बैजन्ता से हालचाल पूछा।
– बैजन्ता ने बताया कि उसकी चार नाबालिग बेटियां और एक बेटा है।
– पति मजदूरी करते हैं।
– एक बीघा खेत था वह भी निकल गया।
– राहुल ने यहां बिस्कि‍ट खाया, पानी पीने के बाद एक गिलास दूध पिया।
किसान उदयराज ने कहा- 20 रुपए किलो आलू है, साहब
– यहां से राहुल गांधी गरीब किसान उदयराज सिंह के घर पहुंचे।
– वहां राहुल के लिए थाली में दाल-चावल, आलू-टमाटर की सब्जी और रोटी परोसी गई।
– रोटी-सब्जी खाते-खाते राहुल किसान से पूछ पड़े- ‘आलू क्या रेट लाए’?
– किसान द्वारा आलू का रेट 20 रुपए कि‍लो बताते ही राहुल चौंककर बोले- ‘यहां भी आलू बीस’।
– किसान ने बोला कि उसके पास घर नहीं है। दो बीघा खेत है। दो लड़के हैं। वे मजदूरी करते हैं। कुछ मदद मिल जाती  तो उसका घर बन    जाता।
– राहुल ने कहा कि वे पीएम से बात करेंगे और खुद भी मदद करेंगे।
– इसके बाद राहुल ने पानी पीया और यहां से निकल गए।
दलित अर्जुन ने कहा- भैया खेती-बाड़ी नहीं है
– राहुल गांधी बुधवार शाम 4.30 पर दलित अर्जुन के घर पहुंचे।
– दरवाजे के सामने चंद सेकेंड रुके, उसके बाद आगे बढ़ गए।
– 50 मीटर आगे बढ़ने के बाद कुछ दलित फैमि‍ली से मिलने के बाद फिर से अर्जुन के घर पहुंचे।
– वहां घर के अंदर बिछे तख़्त पर बैठे।
– सबसे पहले राहुल ने अर्जुन की फैमि‍ली का हाल पूछा।
– अर्जुन ने बताया कि उसकी पत्नी किस्मती के अतिरिक्त उसके दो बेटे कमलेश और अखिलेश हैं। एक पीजी कर रहा है तो दूसरा यूजी में    है। बेटी की शादी हो चुकी है।
– उसके पास खेती-बाड़ी नहीं है।
– गांव के बाबू साहब आईपीएन सिंह का ट्रैक्टर चलाकर अपना परिवार चलाता है।
– किस्मती बोली कि वह खेतों में मजदूरी करती है।
– इस दौरान राहुल ने पहले चीनी मिली दही फिर रोटी और आलू-परवल की सूखी सब्जी खाई।
– यहां तकरीबन 10 मिनट रुकने के बाद राहुल फिर से गांव के लोगों का अभिवादन स्वीकार करते गोरखपुर-लखनऊ एनएच तक पैदल   पहुंचे।
– यहां बस पर सवार होकर संतकबीरनगर के लिए रवाना हो गए।
राहुल ने पीया हैंडपंप का पानी
– राहुल गांधी ने किसान उदय राज सिंह, दलित अर्जुन और बैजंती देवी के घर हैंडपंप का पानी ही पीया।
– बतादें कि गीडा में स्थित फैक्टरियों से निकलने वाले गंदे पानी से आमी नदी प्रदूषित है।
– इस कारण सहिजना सहित अन्य गांवों के हैंडपंप और कुएं आदि का पानी भी प्रदूषित है।

यहां भी जाना था राहुल को, पर नहीं गए
– राहुल गांधी को सहिजना गांव के उदयराज सिंह, अर्जुन के अतिरिक्त ब्रिजेश कुमार, आशा देवी, शिव कुमार और सिंटू चौधरी के साथ ही   द्वारिका यादव के घर जाना था।
– लेकिन वे उदय राज और अर्जुन को छोड़कर अन्य के घर नहीं गए।
– बैजंती के घर पहले से जाने का प्रोग्राम नहीं था, लेकि‍न वहां पहुंचे।
10-10 लाख रुपए का चेक देने की उड़ी अफवाह
– राहुल गांधी के गांव से जाते ही आर्थिक मदद दिए जाने की बड़ी तेज अफवाह उड़ी।
– किसी ने कहा कि उदयराज-अर्जुन और बैजंती को दस-दस लाख रुपए का चेक राहुल ने दिया है।
– एक विकलांग महिला बासमती ने कहा कि वह तो बेहद गरीब है पर राहुल ने उसे कुछ नहीं दिया।
– इस गांव के कई गरीब दलित परिवार के लोगों ने कहा कि इसी तरह से सर्वे होगा तो बेकार है।