फरीदाबाद : पर्यावरण के प्रति लोगों में जागरूकता को बढ़ावा देने को लेकर शिव दुर्गा बिहार स्थित आईडियल पब्लिक स्कूल की ओर से औद्योगिक शहर में पर्यावरण रैली निकाली गई है। पर्यावरण रैली में स्कूल के करीब 250 से अधिक छात्रों के साथ ही स्कूल प्रबंधन ने भी भाग लिया।
रैली का शुभारंभ स्कूल परिसर से होते हुए शिव दुर्गा बिहार, लक्कडपुर, दयालबाग से होते हुए स्कूल परिसर में आकर खत्म हुआ। इस मौके पर छात्रों ने पेड़ लगाओं जीवन पाओ और सेव ट्री जैसे नारों के साथ क्षेत्रवासियों को जागरूक करने की पहल की।
इस दौरान स्कूली छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण के पोस्टर बांटे। छात्रों ने शहर के जिन रास्तों पर रैली निकाली, वहां फैली गंदगी को भी उन्होंने एकत्रित करते हुए कूड़ेदान में डाला। विद्यार्थियों ने इस अभियान से यह जताया कि स्वच्छता को बरकरार रखना केवल सरकार या प्रशासन का ही कत्र्तव्य नहीं है।
इसके लिए समाज के हर नागरिक को सहयोग करना होगा। स्कूल के प्रिंसीपल सुदेश भड़ाना ने कहा कि बच्चों में पर्यावरण व स्वच्छता को लेकर लोगों से अधिक चेतना रहती है। इन बच्चों ने रैली के माध्यम से इसी संदेश को अन्य वर्गों तक ले जाने का प्रयास किया है, इस मौके पर स्कूल का पूरा स्टाफ मौजूद था।