May 2, 2024

आंगनवाड़ी ट्रेनिगं सैंटर द्वारा ‘सामाजिक उत्थान’ पर सेमिनार का आयोजन

Faridabad/Alive News : जिला बाल कल्याण परिषद , फरीदाबाद द्वारा संचालित आंगनवाड़ी ट्रेनिगं सैंटर द्वारा ‘सामाजिक उत्थान’ विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। 33 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए जिला बाल कल्याण अधिकरी अनिल मलिक ने बताया कि आज के समय में महिलाओं के उत्थान तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण के निर्माण हेतू समाजिक स्तर पर काम करने की आवश्यकता है।

ऐसे प्रयास करने हेतू कार्यकताओं को प्रेरित करते हुए प्रशिक्षित किया। उन्होंने महिलाओं की समाज निर्माण में भूमिका पर सभी को सम्बोधित किया। उन्होंने महिलाओं को समाज में पुरूषों के बराबर अधिकार देने पर प्रकाश डाला तथा बताया कि बच्चों के साथ अधिक से अधिक समय व्यतीत करें।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की समाज के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका बताते हुए, उनको अपना पूरा योगदान देने हेतू प्रेरित किया। अनिल मलिक ने बताया कि जिला बाल कल्याण परिषद, फरीदाबाद इस तरह के कार्यक्रम पूरे वर्ष भर आयोजित करती है। इस कार्यक्रम के दौरान सुमन जून, उदयचन्द इत्यादि मौजूद रहे।