December 27, 2024

अब एंटीबायोटिक दवाओं से दूर होगी पथरी की समस्या

Alive News / लंदन 23 : पथरी के शुरुआती दौर में एंटीबायोटिक दवाएं खाने से किसी भी प्रकार का कोई जोखिम नहीं बढ़ता। यही नहीं, पथरी से बचने के लिए पहले महीने में 92 प्रतिशत ऑपरेशम की संभावनाओं को कम कर सकता है। लेकिन हां, एक साल में 100 लोगों में से 23 को पथरी फिर से होने की उम्मीद भी है।

फिनलैंड की हेलसिंकी यूनिवर्सिटी के गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल सर्जन विले सैलिनेन कहते हैं, “इस अध्ययन ने जटिलताओं के मामले में बेहतर परिणाम का सबूत नहीं दिया है, लेकिन निष्कर्षों के अनुसार एंटीबायोटिक दवाएं पथरी प्रारंभिक चिकित्सा के लिए बेहतर साबित हो सकती हैं, क्योंकि यह एक साल के भीतर जोखिम नहीं बढ़ाती है।”

इस शोध के लिए शोधार्थियों के दल ने लगातार पांच नियंत्रित परीक्षण किए, जिसमें उन्होंने पथरी की चिकित्सा के लिए एंटीबायोटिक्स के उपयोग और एपेंडेक्टोमी (एपेंडिक्स का ऑपरेशन) के बीच का तुलनात्मक अध्ययन किया था। इस दौरान शोधकर्ताओं ने बताया कि, सामान्य पथरी के इलाज में एंटीबायोटिक दवाओं और ऑपरेशन के बीच का चुनाव एक महत्वपूर्ण और संवेदनशील फैसला है।