January 28, 2025

अग्रवाल वैश्य समाज की प्रदेशस्तरीय बैठक 24 को

Faridabad\Alive News: 12 जुलाई अग्रवाल वैश्य समाज की प्रदेशस्तरीय बैठक आगामी 24 जुलाई को अग्रवाल धर्मशाला पिहोवा में होगी। यह जानकारी देते हुए समाज के लोकसभा अध्यक्ष संजय जिंदल ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता समाज के प्रदेशाध्यक्ष अशोक बुवानीवाला करेंगे। उन्होंने बताया कि इस बैठक में समाज की सभी इकाईयों के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।

संजय जिंदल ने बताया कि बैठक में समाज के वार्षिक आयोजन के विषय पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा समाज के समाचार पत्र वैश्य एक्सप्रैस के प्रकाशन एवं सदस्यता अभियान के लिए विधानसभा स्तरीय जिम्मेदारियों पर चर्चा की जाएगी।समाज के लोकसभा अध्यक्ष ने बताया कि बैठक में वर्तमान राजनीतिक हालात एवं अग्रवाल वैश्य समाज की भविष्य की गतिविधियों पर भी चर्चा की जाएगी।

उन्होंने बताया कि अग्रवाल वैश्य समाज ने पूरे प्रदेश में अपनी गतिविधियों से समाज के अन्दर अपनी गहरी छाप बनाई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के वैश्य समाज का राजनीति में आए बिना विकास संभव नहीं है। इसलिए अग्रवाल वैश्य समाज राजनीति में अपने कुशल एवं योग्य प्रतिनिधियों के साथ एक अहम एवं सकारात्मक भूमिका निभाना चाहता है।