January 22, 2025

हेमा मालिनी और धर्मेंद्र बनेंगे हरियाणा पर्यटन के एंबेसडर

फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र और मथुरा से सांसद हेमा मालिनी अब हरियाणा में पर्यटन को बढ़ावा देंगे. हरियाणा का पर्यटन विभाग इन्हें अपना ब्रैंड एंबेसडर बनाएगा.
हरियाणा के पर्यटन मंत्री रामबिलास शर्मा ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा, ‘दोनों कलाकारों को एक फरवरी 2016 में सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय मेले में बुलाया जाएगा.’

मंत्री ने कहा कि इस साल के मेले में तेलंगाना थीम राज्य और चीन थीम देश के रूप में भाग लेगा.