April 29, 2025

हर संभव प्रयास कर सड़क दुर्घटनाओं पर लगाएं अंकुश – एडीसी

Faridabad/Alive News:अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) साहिल गुप्ता की अध्यक्षता में लघु सचिवालय परिसर स्थित सभागार कक्ष में आज सोमवार को रोड सेफ्टी की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।

बैठक में एडीसी साहिल गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे हरसंभव प्रयास कर दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाएं।उन्होंने कहा कि जिला में सभी सडक़ों की मरम्मत का कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि हाईवे व अन्य मुख्य मार्गों पर अवैध कटों को बंद किया जाए। उन्होंने एनएच और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे उनसे संबंधित सड़क परियोजनाओं के निर्माण कार्य में तेजी लाएं। उन्होंने यातायात पुलिस को निर्देश दिए कि शहर के प्रमुख चौराहों/ मोड़ के आसपास किसी भी प्रकार का वाहन, रेहड़ी आदि को खड़ा न होने दें, जिससे भीड़भाड़ और जाम की स्थिति बनती है। उन्होंने कहा कि किसी भी मोड़ या चौराहे के आसपास खुला स्थान होना जरूरी है। दुर्घटना संभावित क्षेत्र की पहचान होनी चाहिए और दुर्घटनाओं के कारण का पता होना चाहिए।

बैठक में एसडीएम बड़खल त्रिलोक चंद, एसडीएम फरीदाबाद शिखा, एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज सहित संबंधित विभाग के अधिकारीगण सहित रोड़ सेफ्टी से जुड़ें अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।