January 22, 2025

हनुमान मंदिर में हवन का आयोजन

0
Faridabad Alive News : श्री महावीर दल दशहरा कमेटी व अखिल भारतीय लैय्या बिरादरी की ओर से हवन का आयोजन.

फरीदाबाद : पिछले चालीस दिनो से ब्रहमचर का कड़ाई से पालन कर रहे हनुमान स्वरूप बने भक्त शनिवार से फिर अपनी ग्रहस्थ जीवन में प्रवेश करेंगे। इसके लिए शनिवार को ओल्ड फरीदाबाद मार्केट लैय्या बिरादरी के हनुमान मंदिर में हवन किया गया। हवन के बाद से हनुमान बने भक्त आज से अपने ग्रहस्थ जीवन में प्रवेश कर अपने परिवार के साथ जीवन-यापन कर सकेगें। हवन के बाद बिरादरी द्वारा भंडारें का आयोजन किया गया।

महासचिव अशोक ढिग़रा ने बताया कि श्री महावीर दल दशहरा कमेटी व अखिल भारतीय लैय्या बिरादरी की ओर से पिछले ६६ साल से त्यौहार मनाया जाता है। इसमें हर साल हनुमान बनाएं जाते है। इस बार छह हनुमान बनाएं गए। जो पुरे चालीस दिन घर-ग्रहस्थी छोड़कर पुरे ब्रहमचारी की तरह जीवन जीते है। हनुमान बने भक्त चालीस दिन तक कठोर व्रत कर अपने घर और परिवार से दूर रहते है।

इसके साथ ही मंदिर में जमीन पर सोने के साथ पूरे तरीके से ब्रहमचारी बन कर रहते है। इस बार तिलक मिगलानी,दीपक ,राजु मिगलानी ,टिेंकू मिगलानी,मोहित नांरग और विनय बत्तरा सहित छह हनुमान बनाएं गए थे। उनके लिए शनिवार को हवन कर पारिवारिक ग्रहस्थी में दुबारा से उनका प्रवेश करवाया गया।

इस मौके पर वासुदेव सलुजा,ताराचंद मिगलानी,जैसा राम ,ओमप्रकाश नांरग,हुक्कम चंद वधवा,बोधराज मक्कड,यश बब्बर,तिलक अरोड़ा और अमित मिगलानी मौजूद रहे।