January 12, 2025

सीमेंटेड सडक़ का विधिवत शुभारम्भ: सीमा त्रिखा

Faridabad/Alive News : बडख़ल विधानसभा में विकास के रूप में सडक़ों का जाल तेजी से बिछाया जा रहा है ताकि जनता के आवागमन की सुविधा को सुगम बनाया जा सके। यह विचार मुख्य संसदीय सचिव ने 3 नम्बर सी ब्लॉक, स्पोट्र्स काम्प्लेक्स वाली 20 लाख रुपये की सीमेंटेड सडक़ का विधिवत शुभारम्भ करते हुए कहा। सीमा त्रिखा ने कहा कि विकास के मामले में पूर्ण संजीदगी के साथ जनता को मूलभुत सुविधाओं का लाभ देने के गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनसमस्याओं को प्राथमिकता के साथ समाधान के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए हैं। मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार का भरसक प्रयास है कि प्रदेश की जनता को जनसुविधाओं का भरपूर लाभ मिले इसी कड़ी में उपरोक्त विकास कार्य की शुरुआत की गई है और भविष्य में इसी प्रकार विकास कार्यो की गति को बनाये रखते हुए विकास कार्यो को अंतिम रूप दिया जाता रहेगा।

इस अवसर पर पंडित सुरेंद्र शर्मा, बिशम्बर भाटिया, जोगेंद्र चावला, अमित आहूजा, मोहन लाल अरोड़ा, एम एल आहूजा, प्रीतम सिंह, जिले सिंह, ओम प्रकाश ढींगड़ा, रमन जेटली, संजय महेन्दरू, अजय डुडेजा, मनोज नासवा, परवीन बबू खत्री, जसवंत सिंह, संचित अरोड़ा, संदीप कौर, मंजू गुलाटी, हिमांशु शुक्ला, मदन मुखी, मदन शर्मा, मोनू सहित अनेको गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।