December 25, 2024

सरस्वती शिशु सदन स्कूल में दिवाली उत्सव मनाया धूमधाम से

तिगांवः तिगांव स्थित सरस्वती शिशु सदन सीनियर सैकेंडरी स्कूल में दिवाली उत्सव बडी ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर स्कूल के नन्हे मुन्हे छात्रों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। लेकिन इन सभी कार्यक्रमों में रामलीला जीवंत मंचन ने सबका मन मोह लिया।

इस मौके पर रामायण पर आधारित क्विज का आयोजन किया गया। जिसमें राम,लक्ष्मण,भरत,शत्रुघन और सीता के नाम से पांच टीमों ने भाग लिया। इन पांच टीमों से सीता टीम विजयी रही,जबकि भरत टीम दूसरे स्थान पर रही।

इस मौके पर विद्यालय के चेयरमैंन श्री वाई.के.माहेश्वरी जी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि वे पटाखे रहित दिवाली मनाए,क्योंकि पटाखों से वातावरण में प्रदूषण की मात्रा काफी बढ जाती है जो मानव सहित सभी जीवों के लिए खतरनाक होती है।

अंत श्री माहेश्वरी जी व विद्यालय की प्रधानाचार्या डिंपल खुराना ने विजेता टीम व सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया तथा सभी स्टाफ सदस्यों व छात्रों को दिवाली की बधाई दी।