January 23, 2025

राज 4 में अपने किरदार पर रिसर्च करेंगे इमरान हाशमी

इमरान हाशमी इन दिनों ‘अजहर’ की शूटिंग में व्यस्त हैं और वह जल्द ही अंडरग्राउंड होने वाले हैं. उन्होंने कोई अपराध नहीं किया है बल्कि वह अपनी अगली फिल्म की तैयारी के लिए ऐसा करेंगे.
इमरान हाशमी ‘राज 4’ में ग्रे शेड में नजर आएंगे और इस रोल की तैयारी के लिए वह कुछ दिन के लिए सबसे दूर रहना चाहते हैं. इमरान सोशल मीडिया से भी दूर रहेंगे. वह इससे पहले ग्रे शेड में नजर नहीं आए हैं, इसीलिए इमरान हाशमी खुद को इस किरदार के मुताबिक ढालना चाहते हैं, और इस रोल के लिए रिसर्च करने का भी इरादा रखते हैं. सूत्रों ने बताया कि इमरान ने अभी यह फैसला नहीं किया है कि वह घर पर रहकर ही रिसर्च करेंगे या किसी और लोकेशन पर जाएंगे.

इस दौरान इमरान खुद को किरदार में ढालने के साथ-साथ अपनी आने वाली किताब पर भी काम करेंगे. इमरान इससे पहले ‘राज’ के दो सीक्वल में काम कर चुके हैं. साल 2009 में आई ‘राज 2’ में इमरान ने पृश्वी नाम किरदार निभाया था और साल 2012 में रिलीज हुई ‘राज 3’ में वह डायरेक्टर आदित्य के रोल में नजर आए थे. डायरेक्टर विक्रम भट्ट की फिल्म ‘राज 4’ साल 2016 में रिलीज हो सकती है.