January 9, 2025

मुनेश भड़ाना को दीपावली कालोनी से मिल रहा भारी समर्थन

Faridabad/Alive News : वार्ड-25 से रवि भड़ाना पत्नी मुनेश भड़ाना को लोगों का जोरदार समर्थन मिल रहा है। मुनेश भड़ाना ने आज दीपावली कॉलोनी में डोर-टू-डोर जाकर लोगों से मुलाकात की और उनका आर्शीवाद लिया।

03-jan-photo-1a

मुनेश भड़ाना ने जनता से निवेदन करते हुए कहा कि आने वाली 8 तारिख को चुनाव चिन्ह (उगता सूरज) के सामने वाला ही बटन दबाकर विजयी बनाए। उन्होंने कहा कि जनता भारी से भारी मतो से मुझे विजयी बनाए ताकि में जनता के हक की लड़ाई लड़ सकूं।

इस मौके पर दीपावली कालोनी के सामाजिक लोगों ने मुनेश भड़ाना का समर्थन करते हुए उन्हे ही वोट देने का वायदा किया।