January 23, 2025

बी.के.स्कूल के छात्र ने दो गोल्ड, एक रजत व तीन कास्य पदक पर किया कब्जा

13 Oct. Photo-1फरीदाबाद : सैक्टर-16 स्थित किसान भवन में जिला फरीदाबाद कराटे एसोसिएशन ने 14वीं जिला कराटे चैम्पियनशीप आयोजित की। जिसमें शहर के कई स्कूलों ने भाग लिया। कराटे प्रतियोगिता में जीवा स्कूल ने प्रथम स्थान और मॉर्डन डी.पी.एस. ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

वहीं नंगला रोड़ स्थित बी.के.हाई स्कूल तिृतय स्थान पर रहा। इस मौके पर बी.के. हाई स्कूल का नौंवी कक्षा का छात्र ओम प्रकाश और सांतवी कक्षा की छात्रा सुप्रिया ने स्वर्ण पदक हासिल किया। वहीं नौवीं कक्षा के छात्र रोहित ने रजत पदक प्राप्त किया। छठी कक्षा की छात्रा सुमन, कक्षा चौथी का छात्र मनीष, खुशाल ने कास्य पदक प्राप्त किया।

चैम्पियनशीप का आरम्भ संस्था ने प्रधान रमेश चौधरी ने किया और प्रतियोगिता के अंत में अशोक ने विजयी खिलाडिय़ों को मेडल देकर सम्मानित किया। बी.के. हाई स्कूल के डायरेक्टर भूपेन्द्र श्योरान ने बच्चों का मनोबल बढ़ाया और उन्हें पुरूस्करित किया। इस मौके पर उन्होंने कराटे कोच को भी बधाई दी।