January 22, 2025

बाल विकास परियोजना के अंतर्गत महिलाओं को किया जागरूक

Faridabad : महिला एवं बाल विकास परियोजना के अन्तर्गत बाल विकास परियोजना अधिकारी बिमलेश कुमारी द्वारा अपने क्षेत्र की गांधी कालोनी व कल्याणपुरी में अर्ली चाईल्ड एजुकेशन केयर दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत क्षेत्र की सभी गर्भवती महिलाओं, बच्चों को दूध पिलाने वाली माताओं, किशोरियों तथा आंगनवाड़ी वर्करों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।

उन्होंने महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान रखने वाली सावधानियों, दूध पिलाने वाली माताओं को उनके बच्चों की सुरक्षित देखभाल, किशोरियों को साफ-सफाई रखने बारे तथा गर्भवती महिलाओं को उनका प्रसव अस्पतालों में ही करवाने के लिए आवश्यक जानकारी देते हुए प्रेरित किया।

इस कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं का वजन लिया गया तथा बच्चों को सही तरीके से स्तनपान करवाने बारे आवश्यक जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि सरकार की बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना की सफलता के उद्धेश्य से भी कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं से समाज में बेटियों व किशोरियों की साक्षरता को बढ़ाने का आह्वान किया गया। इस कार्यक्रम में स्मिता धीमान व रेनू कुमारी सहित कई अन्य जागरूक महिलाएं भी उपस्थित थीं।