January 23, 2025

प्रेमचंद बहल बने हनुमान मंदिर के प्रधान

फरीदाबाद : अखिल भारतवर्षीय श्री सनातन धर्म महाबीर दल एनएच-1बी ब्लॉक हनुमान मंदिर के चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हुए। पूर्व मेयर अशोक अरोड़ा की उपस्थिति में सर्वसम्मति से प्रेमचंद बहल को मंदिर संस्थान का प्रधान चुना गया। उनके अलावा सुनील कुमार व संजय कुमार को उपप्रधान, रजनीश मल्होत्रा को महासचिव, गुलशन कुमार को सचिव, विनोद कुमार को कोषाध्यक्ष, अशोक रोहतकी को प्रधान दलपति एवं भूपेंद्र कुमार को दलपति का पदभार सौंपा गया है। मंदिर संस्थान की कार्यकारिणी में विजय कुमार, सतीश गुलाटी एवं टेकचंद नागपाल को शामिल किया गया है। राजकुमार भंडारी को मंदिर प्रबंधक, मोहनलाल कुमार एवं बंसीलाल अरोड़ा को स्कूल प्रबंधक तथा अशोक खट्टर को स्कूल सहायक प्रबंधक की जिम्मेदारी दी गई है। मंदिर संस्थान के प्रधान प्रेमचंद बहल ने बताया कि इस संस्था का उद्देश्य जनहित के कार्य करना है। इसके तहत ही संस्था के भवन में सिद्धपीठ हनुमान मंदिर के साथ साथ पुस्तकालय, बारात घर, अतिथि विश्राम घर, पाठशाला तथा समाज कल्याण केंद्र एवं महिलाओं के उत्थान हेतु गतिविधियों का संचालन होता है। उन्होंने कहा कि श्री सनातन धर्म महाबीर दल फरीदाबाद के तत्वावधान में समय समय पर सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों का बड़े स्तर पर एवं धूमधाम से आयोजन किया जाता है।