January 23, 2025

पार्क अस्पताल ने किया बाल चित्रकार प्रतियोगिता का आयोजन

फरीदाबाद : पार्क अस्पताल, फरीदाबाद ने आज नव पल्लव संस्था के साथ मिलकर ‘बाल चित्रकार प्रतियोगिता’ का आयोजन किया। जिसमे फरीदाबाद के विभिन्न स्कूलों के कक्षा फर्स्ट से ट्वेल्थ में पढ़ने वाले 183 छात्रों ने भाग लिया। सभी छात्रों ने नव पल्लव एवं पार्क अस्पताल द्वारा बताये रोचक विषयों पर अपनी चित्रकला बनायी, जिसकी प्रदर्शनी पार्क अस्पताल प्रांगण में लगाई गयी।

4

इस प्रतियोगिता में आशा कान्वेंट की छात्रा रूबी, अग्रवाल पब्लिक छात्रा गार्गी, आर्य विद्या मंदिर के छात्र महेश एवं सेंट जॉन स्कूल के छात्र प्रियांशु विजयी रहे। इस कार्यक्रम के संयोजक एवं पार्क अस्पताल समूह के मार्केटिंग डायरेक्टर कृष्णा कुमार झा ने बताया की नव पल्लव संस्था विशेषज्ञों के सहयोग से पार्क अस्पताल छात्रों में विभिन्न प्रतिभाओं के विकास हेतु समय समय पर वर्क शॉप एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन करता रहेगा।

पार्क अस्पताल फ़रवरी के महीने को कैंसर जागरूकता माह के रूप में माना रहा है, जिसमे कैंसर विशेषज्ञों द्वारा मुफ्त परामर्श एवं जाँचें शामिल रहेंगी। बाल चित्रकार प्रतियोगिता में डॉ अरविन्द सिंघल, डॉ. लोकेन्द्र, डॉ विपिन, डॉ देवेंदर, डॉ संजीव, सचिन लम्बा, गुरचरण सिंह समेत नव पल्लव के अध्यक्ष भवन ठाकुर व अन्य सदश्य मौजूद रहे।