December 26, 2024

पायलट की गलती से इंजन में फसे तकनीकी कर्मी की मौत

मुंबई : मुंबई हवाई अड्डे पर बुधवार रात एक दर्दनाक हादसे में एयर इंडिया के एक विमान के इंजन में खिंचे चले जाने से विमान के एक तकनीकी कर्मी की मौत हो गयी।

घटना उस समय घटी जब छत्रपति शिवाजी घरेलू हवाई अड्डे के बे संख्या 28 से हैदराबाद के लिए रवाना होने वाली उड़ान संख्या एआई 619 के सह-पायलट ने गलती से इंजन शुरू करने का संकेत समझा और उसे चालू कर दिया, जिससे इंजन के करीब खड़ा कर्मचारी रवि सुब्रमण्यम इंजन में खिंचा चला गया। घटना रात करीब 8:40 बजे की है।

एयर इंडिया के चेयरमैन अश्विनी लोहानी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जांच की जा रही है। एयर इंडिया के सूत्रों ने कहा, ‘विमान के सह-पायलट ने गलती से इंजन चालू करने का संकेत समझा। जैसे ही उन्होंने इंजन चालू किया, पास में खड़ा टेक्नीशियन उसमें खिंचा चला गया।’ लोहानी ने कहा कि वह इस दर्दनाक घटना से बहुत दुखी हैं।

उन्होंने कहा, ‘हम मुंबई हवाई अड्डे पर घटी इस दर्दनाक घटना से बहुत दुखी हैं और हमें अफसोस है कि एयर इंडिया के एक टेक्नीशियन की एआई 619 विमान को पीछे ले जाने के दौरान हुई दुर्घटना में मृत्यु हो गयी। घटना की जांच की जा रही है। शोक संतप्त परिवार के प्रति हमारी शोक-संवेदनाएं हैं।’