November 15, 2024

पाक बना आतंकी नेटवर्कों के लिए पनाहगाह : बराक ओबामा

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान समेत दुनिया के कई हिस्सों में दशकों तक अस्थिरता बनी रहेगी और अलकायदा एवं आईएसआईएस से अमेरिका को सीधा खतरा है।

कांग्रेस को अपने आखिरी ‘स्टेट ऑफ द यूनियन एड्रेस’ में ओबामा ने कहा, ”अलकायदा और अब आईएसआईएल, दोनों से ही हमारे लोगों को सीधा खतरा है, क्योंकि आज की दुनिया में मुट्ठी भर आतंकवादी, जिनके लिए अपने खुद के सहित मानव जीवन का कोई महत्व नहीं है… बहुत बड़ा नुकसान कर सकते हैं…” यह ओबामा का आठवां ‘स्टेट ऑफ द यूनियन एड्रेस’ था। उन्होंने कहा कि अलकायदा और आईएसआईएल जैसे आतंकवादी समूह देश में लोगों के दिमाग में जहर भरने के लिए इंटरनेट का उपयोग करते हैं, वे अमेरिकी सहयोगियों को कमजोर करते हैं।

“हमने आईएस को नष्ट करने पर ध्यान केंद्रित किया”
आईएसआईएल को आईएसआईएस इस्लामिक स्टेट आतंकी समूह के तौर पर भी जाना जाता है। ओबामा ने कहा, ”लेकिन हमने आईएसआईएल को नष्ट करने पर ध्यान केंद्रित किया है… यह दावा करना एक तरह से उनकी मर्जी के अनुसार चलना है कि यह तीसरा विश्वयुद्ध है…”

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि बड़ी संख्या में लड़ाके अपार्टमेंट और गैराजों में साजिश रचते हैं और नागरिकों के लिए बड़ा खतरा पेश करते हैं, जिसे रोका जाना चाहिए, लेकिन वे हमारे राष्ट्रीय अस्तित्व के लिए खतरा नहीं हैं।

“आईएस हत्यारे और उन्मादी हैं, जिनका सफाया करना है…”
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ”आईएसआईएल यही कहानी बताना चाहता है… गुट में लोगों को भर्ती करने के लिए वह यही दुष्प्रचार करते हैं…” ओबामा ने कहा, ”हमें उन्हें यह बताने की जरूरत नहीं है कि हम गंभीर हैं और इस लड़ाई में उस झूठ का सहारा लेकर हमें महत्वपूर्ण सहयोगियों को दूर करने की जरूरत नहीं है कि आईएसआईएल दुनिया के सबसे बड़े धर्मों में से एक का प्रतिनिधि है… हमें उन्हें यह बताने की जरूरत है कि वे हत्यारे और उन्मादी हैं, जिनका सफाया करना है…”

उन्होंने कहा कि अमेरिका यही कर रहा है। पिछले एक साल से अधिक समय से अमेरिका आईएसआईएल का वित्तपोषण समाप्त करने, उनकी साजिशों को नाकाम करने, आतंकी लड़ाकों का आना रोकने तथा उनकी नापाक विचारधारा को समाप्त करने के लिए 60 से अधिक देशों के गठबंधन का नेतृत्व कर रहा है।

“आईएस के खिलाफ सैन्य बल के उपयोग को अधिकृत करें…”
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ”करीब 10,000 हवाई हमलों के साथ हम उनके नेतृत्व को, उनका तेल, उनके प्रशिक्षण शिविरों और उनके हथियारों को खत्म कर रहे हैं… इराक और सीरिया में अतिक्रमण किए गए भूभागों पर फिर से कब्जा कर रहे बलों को हम प्रशिक्षण, हथियार और सहयोग दे रहे हैं….” उन्होंने कहा, ”अगर कांग्रेस यह लड़ाई जीतने के लिए गंभीर है और हमारे सैनिकों एवं दुनिया को एक संदेश देना चाहती है तो आपको आईएसआईएल के खिलाफ सैन्य बल के उपयोग को अंतत: अधिकृत करना चाहिए… मतदान कीजिए… लेकिन अमेरिकी लोगों को यह जानना चाहिए कि कांग्रेस की कार्रवाई के साथ या उसके बिना, आईएसआईएल को वही सबक मिलेंगे, जो उससे पहले आतंकियों को मिले हैं…”

अपने संबोधन के दौरान ओबामा ने कहा, ”अगर यह देखने के लिए आपको अमेरिका की प्रतिबद्धता पर या मुझ पर संदेह है कि न्याय हुआ है तो ओसामा बिन लादेन से पूछिए… यमन में अलकायदा के नेता से पूछिए, जिससे पिछले साल निपटा गया या फिर बेनगाजी हमले के षड्यंत्रकारियों से पूछिए, जो जेल में बंद हैं… जब आप अमेरिकियों के पीछे जाते हैं तो हम आपके पीछे जाते हैं… इसमें भले ही समय लग जाए, लेकिन हमारे पास बहुत स्मृतियां हैं और हमारी पहुंच असीमित है…” उन्होंने कहा कि अमेरिका की विदेश नीति आईएसआईएल और अलकायदा से खतरे पर केंद्रित होनी चाहिए, लेकिन यह यहां नहीं रुक सकती।

“अफगानिस्तान और पाकिस्तान में दशकों तक अस्थिरता बनी रहेगी…”
ओबामा ने कहा, ”आईएसआईएल के बिना भी, दुनिया के विभिन्न हिस्सों में, पश्चिम एशिया में, अफगानिस्तान और पाकिस्तान में, मध्य अमेरिका, अफ्रीका और एशिया के हिस्सों में दशकों तक अस्थिरता बनी रहेगी…” ओबामा ने कहा, ”इनमें से कुछ जगहें नए आतंकी नेटवर्कों के लिए भले ही पनाहगाह बनी हों, लेकिन अन्य लोग जातीय संघर्ष, भुखमरी और शरणार्थियों की समस्या से भी जूझ रहे हैं…” उन्होंने कहा, ”दुनिया हमें इन समस्याओं को हल करने में मदद करते देखेगी और हमारा जवाब बोलने से ज्यादा करने वाला होना जरूरी है…”