January 23, 2025

राष्ट्रीय सांस्कृतिक उत्सव ‘उल्लास’ में विद्यार्थियों का दिखा उत्साह

Faridabad/Alive News: बृहस्पतिवार को उच्च शिक्षा निदेशालय के आदेशानुसार सेक्टर 16 स्थित पंडित ज्वाहर लाल नेहरू महाविद्यालय में उल्लास’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में लगभग 15 महाविद्यालय के विद्यार्थी हिस्सा ले रहे हैं।

महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. रुचिरा खुल्लर ने बताया कि हरियाणा कला परिषद और यूथ रेड क्रॉस के सहयोग से प्रायोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सांस्कृतिक उत्सव-उल्लास का उदघाटन किया गया है। यह कार्यक्रम विक्टोरिया ऑटो, जुनेजा फाउंडेशन और इंपीरियल ऑटो द्वारा सह-प्रायोजित है। डॉ. भूपेन्द्र मल्होत्रा इस कार्यक्रम के संयोजक और डॉ. दीपिका लोगानी सह-संयोजक है।

पदमश्री पुरस्कार विजेता महावीर गुड्डु और सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. ज्योति शरण कार्यक्रम कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहें। इन्होंने प्रस्तुति देने वाले विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया और लोक नृत्य तथा गीतों के इतिहास पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ. जोरावर सिंह, डॉ. दुर्गेश शर्मा एवं डॉ. उमा शेखावत ने किया।