पानीपत : हरियाणा में पंचायत चुनाव को लेकर मंगलवार को दोपहर 4 बजे राज्य चुनाव आयोग चंडीगढ़ में प्रेसवार्ता करने जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि इस प्रेसवार्ता में चुनाव आयोग चुनाव की तारीखों का एलान कर सकता है।
गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने इसके लिए 15 फरवरी 2016 तक पंचायत चुनाव प्रक्रिया पूरी करने की अधिसूचना भी जारी की है। नई शर्तों पर झूठा शपथ पत्र दाखिल किया तो नहीं लड़ सकेंगे चुनाव
सरकार द्वारा पंचायती राज अधिनियम में संशोधन के बाद लागू की गई 5 शर्तों पर सभी उम्मीदवारों को शपथ पत्र देना होगा। सरकार इसकी जांच नहीं कराएगी, यदि कोई उम्मीदवार झूठा शपथ पत्र दाखिल करेगा तो उसे ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा और वह फिर चुनाव नहीं लड़ सकेगा।
जांच में नहीं उलझना चाहता प्रशासन
प्रशासन उम्मीदवारों के शपथ पत्र की जांच नहीं करना चाहता। चुनावों में उम्मीदवारी के लिए हजारों नामांकन भरे जाएंगे, इन सभी की जांच में काफी समय लग जाएगा। इस कारण से प्रशासन केवल शिकायत होने पर कार्रवाई करने की तैयारी में है।