December 26, 2024

न्यू मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने मनाया राष्ट्रीय प्रेस दिवस

Faridabad : न्यू मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस बडें हर्षाेल्लास के साथ मनाया। सर्वप्रथम सभी पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर एक दूसरे को शुभकामनाएं देते हुए मंच के माध्यम से अपने-अपने विचार रखें।

इस मौके पर प्रधान सौरभ भारद्वाज ने सभी पत्रकारों को प्रेस दिवस की शुभकामनाएं और कहा कि राष्ट्रीय प्रेस दिवस तभी सार्थक होंगा, जब सभी अपने कार्य को पूरी निष्ठा व ईमानदारी से करेंगे। प्रधान भारद्वाज ने कहा कि आज के आधुनिक युग में सोशल मीडिया काफी प्रभावशाली होता जा रहा है, आज सोशल मीडिया में समाचार तुरन्त लोगों तक पहुंच रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने-अपने न्यूज पोर्टल मे आधुनिक युग से जोड़ते हुए बदलाव करने की जरूरत है। हमें बिना द्वेष भावना के सामाजिक गतिविधि में रूचि भी दिखानी होगी तभी सोशल मीडिया से समाज का अहम अंग कहा जाने वाला युवा जुड़ सकेगा। बैठक में पत्रकार महासचिव नरेन्द्र शर्मा, कोषाध्यक्ष नवीन गुप्ता, उपप्रधान तिलक राज शर्मा, उपप्रधान पुष्पेंद्र सिंह राजपूत, मुखी दीपक कथूरिया, दुष्यंत त्यागी, योगेश गौतम व शिखा राघव ने संयुक्त रूप से कहा कि वर्तमान में सोशल मीडिया सबसे अधिक सक्रिय है।

शहर में होने वाली प्रत्येक घटना की जानकारी सबसे पहले सोशल मीडिया पर सक्रिय पत्रकार प्रतिदिन लाखोंं पाठकों तक पहुंचा रहे हैं। सरकार, राजनैतिक संगठन और सामाजिक संगठन सभी सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे हैं।