December 24, 2024

नवयुग स्कूल ने पर्यावरण को लेकर निकाली साईकिल रैली

Alive News Photo : पर्यावरण को प्रदुषण मुक्त बनाने के लिये नवयुग सी.सै. स्कूल ने निकली साईकिल रैली
Alive News Photo : पर्यावरण को प्रदुषण मुक्त बनाने के लिये नवयुग सी.सै. स्कूल ने निकाली साईकिल रैली

फरीदाबाद : पर्यावरण को प्रदुषण मुक्त बनाने के लिये सभी को साईकल का प्रयोग करना चाहिये जिस कारण पर्यावरण भी प्रदुषण मुक्त रहे एवं हमारा स्वास्थ्य भी सही प्रकार से रहे।

ये उद्गार जिला रैडक्रॉस सोसायटी के सचिव डी.आर.शर्मा ने नवयुग सी.सै. स्कूल मच्छगर में साईकिल रैली में बतौर मुख्यातिथि छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि हमें कम दूरी पर जाने के लिये साईकिल का प्रयोग करना चाहिए और सभी को संकल्प लेना चाहिए कि वह पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने में अपना सहयोग दे।

इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर वेद पाल धनकर के अतिरिक्त धर्म कालरा, आशा, जितेन्द्र एवं देव कृष्ण तेवतिया विशेष रुप से उपस्थ्ति थे। जिन्होने बच्चों को साईकिल के प्रति जागरुक किया। अत: में स्कूल के डायरेक्टर वेद पाल धनकर ने इस रैली को सफल बनाने के लिये सभी का धन्यवाद किया।