January 24, 2025

नगेन्द्र भडाना ने चलाया सफाई अभियान

Faridabad/Alive news : माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवम् हरियाणा सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान से प्रेरणा लेकर एन.आई.टी विधानसभा क्षेत्र के विधायक नगेन्द्र भडाना ने क्षेत्र में बड़े स्तर पर सफाई अभियान चलाए जाने का बीडा उठाया है। सफाई अभियान के दौरान विधायक नगेन्द्र भडाना प्रत्येक रविवार को युवाओं के साथ विधानसभा के अलग-अलग भागों में स्वयं कार सेवा करेंगे। इस दौरान एन.आई.टी विधानसभा  क्षेत्र  के प्रत्येक हिस्से को कूड़ा-कर्कट व नालियों को गंदगी से पूर्ण रूप से मुक्त कर क्षेत्र को स्वच्छ कर दिया जाएगा। विधायक  नगेन्द्र भडाना ने आज कपड़ा कालोनी एयरफोर्स रोड़ से उक्त सफाई अभियान की शुरूआत की। उन्होनें स्वयं अपने हाथों से झाडू लगाई, कूड़ा उठाया एवम् नालियों की गंदगी साफ की। इस दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्र के युवाओं, बाजार के दुकानदार भाईयों, व्यापारिक सगंठनों के प्रतिनिधियों के अलावा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने उनके साथ सफाई अभियान में बढ़-चढ़ कर भाग लिया ।
23विधायक नगेन्द्र भडाना ने इस अवसर पर विशेष रूप से क्षेत्र की माता-बहनों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने घर के कूड़ा-कर्कट को बाहर खुले में ना डालें । उनकी सुविधा के लिए हमने फ्री-सफाई सेवा के तहत कूड़ा एकत्रित करने के लिए डोर- टू-डोर नि:शुल्क ट्रैक्टर-ट्राली चलवाई हुई हैं, आप सभी अपने घरों का कूड़ा-कर्कट इन ट्रैक्टर-ट्रालियों में डालें तथा क्षेत्र को साफ-सुथरा रखने में अपना सहयोग दें। इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए विधायक नगेन्द्र भडाना ने कहा कि स्वच्छता का हमारे जीवन में अहम स्थान है। स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छ रहना अति आवश्यक है। उन्होनें क्षेत्रवासियों का आह्वान करते हुए कहा कि हमें अपने आसपास सफाई करनी चाहिए तथा अन्य लोगों को भी सफाई करने के लिए प्रेरित करना चाहिए। विधायक नगेन्द्र भडाना ने कहा कि एन. आई.टी विधानसभा क्षेत्र के सभी हिस्सों में वे स्वयं सफाई करवाएगें। समस्त विधानसभा क्षेत्र को पूर्ण रूप से साफ कर पूरे क्षेत्र को चमका दिया जाएगा । उनका यह अभियान लगातार जारी रहेगा ।
24विधायक नगेन्द्र भडाना ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी रविवार, 18 दिसंबर को डबुआ कालोनी नई पुलिस चौकी एरिया में सफाई अभियान चलाया जाएगा। उन्होने आह्वान करते हुए कहा कि क्षैत्र के सफाई प्रेमी, युवा व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि जो भी इस अभियान में सहयोग करना चाहते हैं, वे अपना सहयोग दे सकते हैं। विधायक  नगेन्द्र भडाना के साथ सफाई अभियान में  पूर्व पार्षद गजेन्द्र पाल, सरदार कमलजीत सिंह, भोपाल खटाना,   भाजपा नेता मनवीर भडाना,  सुशील कौशिक,  नव-सेवा प्रयास संगठन के प्रधान सुनील यादव , सरदार कुलदीप सिंह, हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लच्छू भाई, कनक सिंह नेगी, एडवोकेट वीरेन्द्र डागर, सुरेन्द्र गोयल,  समाजसेवी एवम् एन. आई. टी. फरीदाबाद अग्रवाल सभा के प्रधान क्षेत्रपाल तायल, गढवाल सभा के महासचिव सुरेन्द्र रावत, मांगेराम शर्मा, सनातन धर्म सभा शिव मंदिर कपड़ा कालोनी के प्रधान प्रवीन कुमार, सुभाष चंद तायल, अरविंद सिंगला, रोहित कुमार, विनय , अंकुर, अशोक राउल, जसवंत शर्मा, बच्चू चौधरी, तेजपाल रावत, राजीव खटाना, नितिन, वीरेन्द्र राठौर, चेतन खटाना, संजय भडाना, अजित, बिल्लू खटाना, टिंकु भाटी, रिंकी, एस. डी. शर्मा, पवन मावी, किशन बारी, देवेन्द्र सिंह, सुमंत भाटी, अनिल भडाना, पारसनाथ व्यास, सुदंर मावी, ओमप्रकाश, उमेश प्रधान, दिनेश शर्मा सहित अनेक लोगों ने भाग लिया।