January 23, 2025

धोनी की फुटबॉल टीम आईएसएल-2 बनीं चैंपियन

फातोरदा (गोवा). महेंद्र सिंह धोनी की फुटबॉल टीम चेन्नईयन एफसी इंडियन सुपर लीग (आईएसएल-2) चैंपियन बन गई है। धोनी की टीम ने रविवार को फाइनल में विराट कोहली की टीम एफसी गोवा को 3-2 से हराया। बता दें कि आईएसएल में दोनों क्रिकेटरों की फुटबॉल टीम है।
आगे रहने के बाद हारी विराट की टीम
– मेजबान गोवा की टीम 2-1 से आगे रहने के बावजूद यह मुकाबला हार गई।
– चेन्नईयन ने 90वें मिनट में बराबरी करने के बाद इंजरी टाइम में विनिंग गोल दागा।
– चेन्नईयन के लिए इस मैच में रूनो पेलिस्सरी और जॉन स्टीवन मेंदोजा वेलेंशिया ने गोल किए।
अनुष्का के साथ मैच देखने पहुंचे थे विराट
– विराट कोहली गर्लफ्रेंड और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ मैच देखने पहुंचे थे।
– एक्टर अभिषेक बच्चन, वरुण धवन भी इस दौरान मैच देखते हुए नजर आए।
गोवा को सेल्फगोल पड़ा महंगा
– गोवा के लिए थोंगखोसिएम हाओकिप और ज्यॉफ्रे माटेऊ गोंजालेज ने गोल दागे।
– कट्टीमनी का सेल्फ गोल गोवा पर भारी पड़ गया। मैच के आखिरी तीन गोल आखिरी पांच मिनट में हुए।
– सेल्फ गोल के बाद चेन्नई को 2-2 से बराबरी मिल गई। इसके बाद मेंदोजा वेलेंशिया ने इंजरी समय में गोल दागकर खिताब चेन्नईयन के सिर सजा दिया।
– आईएसएल का खिताबी मुकाबला नेहरू स्टेडियम में खेला गया। दोनों टीमों ने डिफेंस गेम दिखाया। पहले हाफ में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी।
दूसरे हाफ में पांच गोल
मैच के दूसरे हाफ में पांच गोल दागे गए। 54वें मिनट में ब्रूनो पेलिस्सरी ने गोल दागकर चेन्नईयन को 1-0 से बढ़त दिला दी। धोनी-अभिषेक बच्चन की इस टीम की बढ़त ज्यादा देर बरकरार नहीं रही। हाओकिप ने चार मिनट बाद ही गाेवा को बराबरी दिला दी। गोंजालेज ने 87वें मिनट में गोल कर गोवा को 2-1 से बढ़त दिलाई थी।
चेन्नईयन टीम को कितना मिला इनाम?
– चेन्नईयन टीम को 8 करोड़ रुपए की इनामी रकम मिली। एफसी गोवा की टीम को 4 करोड़ रुपए मिले।
– आईएसएल-2 में कुल 60 मुकाबले हुए। इस दौरान 186 गोल हुए।
– वेलेंशिया को सबसे ज्यादा गोल (12) करने के लिए गोल्डन बूट पुरस्कार दिया गया।
मेतराजी हैं चेन्नई के मैनेजर
चेन्नईयन के मैनेजर इटली के मशहूर फुटबॉलर मार्को मेतराजी हैं। मेतराजी वही खिलाड़ी हैं, जिन्हें 2006 के फीफा वर्ल्ड कप फाइनल में फ्रांस के जिनेदिन जिदाने ने हेडबट किया था। जिदाने को इसके बाद मैच से बाहर कर दिया गया था और इटली ने खिताब जीता था।