वाशिंगटन : अमेरिका ने विश्व भर में सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही उस तस्वीर को सीरिया के युद्ध का ‘असल चेहरा’ करार दिया है जिसमें एक सीरियाई बच्चा घबराया हुआ और धूल एवं खून से सना दिख रहा है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कल अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘इस छोटे से बच्चे के जीवन में एक भी दिन ऐसा नहीं गुजरा, जब उसने अपने देश में युद्ध, मौत, विनाश, गरीबी न देखी हो।’ किर्बी ने वार्ता के अपने आम राजनयिक बिंदुओं से हटकर बात करते हुए संवाददाताओं से पूछा कि उनमें से कितने लोगों ने उस बच्चे की तस्वीरें देखी हैं।
पांच साल से चल रहे संघर्ष के कारण तबाह हुए अलेप्पो के दक्षिणपूर्व में विद्रोहियों के कब्जे वाले कतेरजी में बुधवार को हुए हवाई हमले के बाद एम्बुलैंस में बैठे चार वर्षीय उमरान की तस्वीर ली गई है जो घबराया हुआ दिख रहा है और धूल एवं खून से सना है।