Faridabad/Alive News: पुलिस चौकी ग्रीन फील्ड ने चार माह के बच्चे का अपहरण करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 23 अप्रैल को हिमांशु वासी ग्रीन फील्ड कॉलोनी ने सुबह 2 बजे पुलिस चौकी ग्रीन फील्ड में दी अपने शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी मीनाक्षी के दोस्त चीकू ने उसके बेटे युवान उम्र 4 महीने को छीनकर अपहरण कर ले गया है और इसी के कारण उसकी बीवी ने जहर खा लिया है। जिस शिकायत पर थाना सूरजकुंड में विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। उन्होंने आगे बताया कि पुलिस चौकी ग्रीन फील्ड ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र 10 घंटे में आरोपी सुभाष उर्फ चीकू को गिरफ्तार कर उसके कब्जा से अपहरण शीशू युवान को सकुशल बरामद कर लिया है ।
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह मीनाक्षी का जानकार है। 22 अप्रैल को वह मीनाक्षी से मिलने के लिए उसके घर गया था। जहां पर उसका मीनाक्षी से झगड़ा हो गया और वह उसके छोटे बेटे को छीनकर अपने साथ ले गया।