फरीदाबाद : पंजाबी फैडरेशन के बेटी बचाओ अभियान की एक विशाल सभा नहरपार भूपानी गांव में जिला प्रधान रामपाल नरवत की अध्यक्षता में सम्मपन हुई। जिसमें अध्यक्ष वासदेव अरोड़ा ने कहा कि कन्या भू्रण हत्या रोकने का जागृति अभियान गांवो की ओर जोर-शोर से कदम बड़ा चुका है जिसमें सबसे अहम योगदान युवा जिला प्रधान रामपाल नरवत निभा रहें हैं उन्होने कहा कि बेटियां ही संसार की जगत जन्नी हैं उनके बिना संसार की रचना असम्भव है।
सभा को सम्बोधित करते हुए चेयरमैन व राष्ट्रीय संयोजक हरीश चन्द्र आज़ाद ने कहा कि बेटियों को वंश चलाने लायक केवल मां के संस्कार ही बना सकते हैं यदि मां अपनी बेटियों में मदर टैरेसा, कलपना चावला और झांसी की रानी जैसे संस्कार डालेंगी तो वह बेटियां बेटों से ज्यादा अपने वंश का नाम रोशन करते हुए आगे चलेंगी। कार्यक्रम के अंत में युवा प्रधान रामपाल नरवत ने भुपानी गांव में आए सभी मेहमानों का धन्यवाद किया।
इस मौके पर सुमन रेखा कपूर, जगजीत कौर, खुशी अरोड़ा, रितू सपरा, सुनीता, स्वर्णकौर बेदी, हितेष आर्या, रामपाल नरवत, नवलसिहं, रोबिन नरवत, अरविन्द भारद्वाज, महेश नरवत, जोगेश अरोड़ा, सरदार अमरजीत सिहं बेदी, लाला, देवी चरण, अमर नरवत, मनोज ठाकुर, जगदीश ठाकुर, ऋषी पाल, कंवर जगजीत सिहं, चौ. नीरज, चौ. सागर, चौ. सुरेन्द्र आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।