January 12, 2025

गांजा पीकर कराती है योगा की प्रैक्टिस

योगा और गांजा का कॉम्बिनेशन सुनने में अजीब लगता है लेकिन सेन फ्रांसिस्को की रहने वाली डी एसॉल्ट योगा करने से पहले जमकर गांजा पीती हैं। उनके साथ ही योगा सीखने वाले लोग भी गांजा पीते हैं। इस योगा के लिए अलग-अलग क्लासेज लगती हैं। 2009 में डी ने इस अनोखे योगा के पहले सेशन की शुरूआत की थी। यह कनाडा के टोरंटो में हुआ था।पुराने समय में होता था ऐसा योगा…

डी बताती हैं कि आयुर्वेद में हजारों साल पहले ध्यान और योग के लिए भांग और गांजे का उपयोग किया जाता था। लेकिन ये बात मुझे मेरी योगा टीचर ट्रेनिंग में नहीं बताई गई थी। अब मुझे यह पता चला तो मैंने इसको अपनाने का मन बनाया। मैंने महसूस किया कि गांजा पीने के बाद योग प्रेक्टिस करने वाले लोग अपनी बॉडी और पॉश्चर के लिए ज्यादा जागरूक हो गए।