December 23, 2024

कुछ लोगो की लापरवाही से 17 साल की लड़की की गोली लगने से मौत

नई दिल्ली 19 अप्रैल : दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में शादी में फायरिंग के दौरान घायल लड़की की मौत हो गई है। 17 अप्रैल को यह लड़की घायल हो गई थी और आज उसकी मौत हो गई। यह लड़की अपने घर की खिड़की से बारात जाते देख रही थी इसी दौरान गोली सीधे उसके सिर पर लगी।

कैसे घटी घटना
मिली जानकारी के मुताबिक, 17 साल की लड़की अपने घर की खिड़की पर खड़ी होकर शादी का फंक्शन देख रही थी कि अचानक शादी में कुछ लोगों ने खुशी में फायरिंग की और गोली लड़की के सिर में लग गई। वहीं पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है।

लड़की के मामा का बयान
लड़की के मामा का कहना है कि वह बालकनी से शादी का ये कार्यक्रम देख रही थी।अचानक लोगों ने बिना ऊपर देखे लापरवाही बरतते हुए फायरिंग कर दी जिससे गोली सीधे सिर में लगी। इस घटना के बाद घर के सारे आदमी फरार हो गए, वहां सिर्फ औरतें मौजूद हैं।