Faridabad/Alive News 26 अप्रैल : आईएमटी किसान आंदोलन और तेज हो गया है। आंदोलनकारी किसानों के समर्थन में अनशन पर बैठे छात्र नेता जसवंत पंवार का आज तीसरा दिन है। अनशनकारी बाबा रामकेवल के साथ किसानों ने जिला उपायुक्त को ज्ञापन देकर इस मामले को शीघ्र निपटवाने की अपील की। आईएमटी में अधिगृहित पांच गांवों की जमीन के मुआवजा भुगतान में हो रहे विलम्ब से परेशान होकर किसानों धरना प्रदर्शन कर रहे थे। इन्हीं किसानों के समर्थन में छात्र नेता 23 अप्रैल से अनशन पर बैठा हुआ है। उधर किसानों ने जिला प्रशासन को चेताया है कि यदि शीघ्र ही समाधान नही किया गया तो किसान आईएमटी की जमीन पर पांचों गांवों से सैंकडों ट्रैक्टरों से जुताई कर फसल बौकर अपना कब्जा बहाल करेगें।
सेक्टर 12 लघु सचिवालय पर जिला उपायुक्त को ज्ञापन देने पहुंचे बाबा रामकेवल ने डीसी साहब से मिलकर इस गंभीर होती समस्या के समाधान के लिए आग्रह किया ताकि समय रहते समस्या सुलझ जाए और कोई बडा मामला ना हो पाए। बाबा रामकेवल के साथ आंदोलनकारी किसानों के साथी एवं किसान संघर्ष समिति के महासचिव किशन सिंह चाहल ने बताया कि जिला प्रशासन किसानों की लंबे समय से अनदेखी कर रहा है जो कि ठीक नही है। समस्या का समाधन कर अधिकारी फरीदाबाद में सुख शांति, सौहार्द का वातावरण कायम रखने में किसानो की मदद करें। जिला उपायुक्त चंद्रशेखर ने बाबा रामकेवल को आश्वासन दिया कि जल्द ही इस समस्या का समाधान किया जाएगा उन्होंनेे सिटी मजिस्ट्रेट को आदेश जारी कर दिए कि उक्त किसानों का मामला उचित तरीके से निपटाएं। ज्ञापन देने वाले शिष्ठमंडल में मुख्यरूप से बाबा रामकेवल, किसान संघर्ष समिति के महासचिव किशन सिंह चहल, जयपाल, जीवन लाल, रोहित, मदन सिंह, प्रवेश टोंगर सहित अन्य किसान शामिल थे।