November 15, 2024

कर्मचारियों की लापरवाही से आजिज लोगो ने बहादुरपुर गांव में चलाया स्वच्छता अभियान

Faridabad/Alive News 26 अप्रैल : गांव बहादुरपुर में ग्रामीणो ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान को सार्थक बनाने के लिए स्वयं ही गांव की सफाई की। इस मौके पर गांव के बुजुर्ग, पुरूष, महिलाएं, बच्चो ने हाथों में झाडू लेकर साफ सफाई का काम किया और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के सपनों का भारत अगर बनाना है तो हमें उनके बताये हुए दिशा निर्देशों पर चलना होगा।

इस मौके पर गांव के सतबीर सरपंच, सुभाष, दिनेश, राजू, बिजेन्द्र, विक्रांत कौशिक ने बताया कि पिछले काफी समय से यह गांव सफाई कर्मचारियों की लापरवाही का शिकार हो रहा है और इस गर्मियों के आते ही यहां पर मच्छर, मक्खियों का प्रकोप काफी बढऩे लगा है जिसकी शिकायत कई बारी सफाई विभाग को भी कर चुके है पंरतु उनके कानों पर जूं नहीं रेंगती। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मेादी के स्वच्छता अभियान को खराब करने का काम इस तरह के लापरवाह अधिकारी कर रहे है और अधिकारियों की इसी लापरवाही के चलते ही हमने यह कदम उठाया है और यह सफाई अभियान बदस्तूर जारी रहेगा।