Faridabad/Alive News : फौगाट स्कूल के खिलाडिय़ों ने एसआरएस इंटरनेशनल स्कूल सैक्टर- 88 के प्रांगण में आयोजित पहली ओपन ताइक्वांडो जिलास्तरीय चैम्पियनशिप में सर्वाधिक आठ स्वर्णपदक, दो रजत और एक कांस्य पदक जीतकर प्रतियोगिता में अव्वल स्थान पाया। इस चैम्पियनशिप में फरीदाबाद जिले के लगभग 150 खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। फौगाट स्कूल के खिलाडिय़ों में नवजोत, अंकित, हेमन्त, निखिल, सचिन त्यागी, मोहित, देवांश, मोहित पांचाल ने अपने-अपने वजन-वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया। जबकि कुलदीप व केशव ने रजत पदक तथा विशेष पंवार ने अपने वजन वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र से नवाजा गया।
इस मौके पर विनय गोयल, दीपिका शर्मा, अमित राणा, कोच प्रिंस कुमार, नवीन नेगी, लक्ष्मी, कुमकुम, योगेन्द्र, दीपक, योगेश, दीपक, योगेश आदि मौजूद थे। स्कूल पहुंचने पर सभी होनहार प्रतिभावान चैम्पियन खिलाडिय़ों का फौगाट स्कूल के निदेशक व प्रधानाचार्या ने स्वागत किया और कहा कि विद्यार्थियों का स्र्वांगीण विकास ही फौगाट स्कूल का ध्येय है। सतीश फौगाट ने कहा कि खेलों में जहां शारीरिकमजबूती प्रदान होती है, वहीं अनुशासन आपसी तालमेल समन्वय, सहनशीलता आदि गुणों का समावेश भी खिलाड़ी में होता है। मजबूत और समय भारत के निर्माण में खेल अहम भूमिका निभाते है।