फरीदाबाद : इंडस्ट्रियल हब को स्मार्ट सिटी केवल एक व्यक्ति या एक संस्थान के द्वारा नहीं बनाया जा सकता है। इसके लिए सभी का सहयोग जरूरी है। इसी सोच के साथ मानव रचना शैक्षणिक संस्थान फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी बनाने में अपना पूरा सहयोग देने में जुटा है। मानव रचना शैक्षणिक संस्थान नगर निगम फरीदाबाद के निंबध लेखन व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में अपनी पूरी सक्रियता दिखा रहा है। इस प्रतियोगिता के तहत फरीदाबाद सिटी पर पहला व दूसरा लेख मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के प्रेसिडेंट डॉ. प्रशांत भल्ला व वाइस प्रेसिडेंट डॉ. अमित भल्ला के द्वारा अपलोड किया गया।
केवल यहीं नहीं अब तक मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के स्टूडेंट्स 1800 पोस्टर प्रतियोगिता के तहत अपलोड कर चुके हैं और करीब 1500 निबंध मानव रचना के स्टाफ, स्टूडेंट्स व फैकल्टी के द्वारा लिखकर अपलोड किए जा चुके हैं। इस प्रतियोगिता के तहत निबंध व पोस्टर अपलोड करने की आखिरी डेट 20 अक्टूबर है। फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी बनाने का प्रयास जोरों शोरों से चल रहा है। इस दिशा में किए जा रहे कार्य सडक़ों से लेकर सरकारी दफ्तरों में दिखाई दे रहे हैं।
नगर निगम ने फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी कैसे बनाए?, इसके लिए नगर निगम फरीदाबादवासियों के साथ लाइव चैट, फोटो कॉन्टेस्ट, विडियों कॉन्टेस्ट आदि हर गतिविधि का आयोजन कर रही है और उनसे फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए सुझाव मांग रही है। इसी के तहत फरीदाबाद विषय पर आयोजित किए जा रहे निबंध लेखन व पोस्ट मेकिंग प्रतियोगिता में मानव रचना शैक्षणिक संस्थान से जुड़ा हर व्यक्ति अपना सहयोग दे रहा है, क्योंकि मानव रचना अपने शहर को स्मार्ट सिटी के रूप में देखना चाहता है।