December 24, 2024

इंजीनियरिंग कॉलेज में घुसा बाघ, परिसर में मचा हड़कंप

r sbx bhopal tiger photo vo 2910 kc 06 01552501

भोपाल : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग कॉलेज में बाघ घुस गया है. शहर के बीचों-बीच मौजूद कॉलेज में बाघ घुसने से हड़कंप मचा है. बाघ को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम पहुंच गई है.

बाघ को पकड़ने की कोशिश चल रही है लेकिन अभी तक कामयाबी नहीं मिली है. बताया जा रहा है कि सुबह के समय बाघ कालेज की छत पर देखा गया. कुछ लोगों ने उसकी तस्वीर भी खींची. इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई.

दोपहर बाद तक बाघ को पकड़ने में सफलता नहीं मिल पाई थी. कालेज में इसके बाद से काफी दहशत है. सभी लोगों को सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह दी गई है. टीम हर कोने में बाघ की तलाश कर रही है.