बेरुत : इस्लामिक स्टेट समूह ने आतंकवादी ‘जिहादी जॉन’ की हत्या की पुष्टि कर दी है। आईएस का कहना है कि वह सीरिया में उनके गढ़ राका में नवंबर में एक ड्रोन हमले में मारा गया।
जिहादी जॉन उर्फ मोहम्मद एमवाजी को जिहादी समूह के जल्लाद के रूप में जाना जाता है। वह आईएस के कई वीडियो में पश्चिमी बंधकों के सिर काटता दिखाई दिया था।
समूह ने अपनी ऑनलाइन पत्रिका दाकिब में कहा कि राका शहर में 12 नवंबर को एक मानवरहित ड्रोन ने एक कार को निशाना बनाकर हमला किया था। इस कार में एमवाजी सवार था।
इस हमले में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और एमवाजी की तत्काल मौत हो गई। अमेरिकी सेना ने उस समय कहा था कि वह ‘काफी हद तक इस बात को लेकर निश्चित’ है कि वह हमले में मारा गया।