November 17, 2024

आज से प्रारंभ होगा पांच दिवसीय समुदाय संचालित सम्पूर्ण स्वच्छता प्रशिक्षण शिविर

Palwal/Alive News : जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना के अंतर्गत पलवल जिला को खुले में शौचमुक्त बनाने की दिशा में 04 जनवरी से 08 जनवरी तक महात्मा गांधी सामुदायिक केन्द्र एवं पंचायत भवन में पांच दिवसीय समुदाय संचालित सम्पूर्ण स्वच्छता प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा।

उक्त जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त अंजू चौधरी ने बताया कि उक्त पांच दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा 04 जनवरी को प्रात: 09:00 बजे करेंगे। स्वच्छता अभियान में समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित करने की दिशा में समुदाय आधारित यह पांच दिवसीय समुदाय संचालित सम्पूर्ण स्वच्छता प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। यह शिविर उपायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित किया जा रहा है।

शिविर में विशेषज्ञों द्वारा गहन प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण शिविर में विभिन्न गांवों से लगभग 150 स्वयं सेवकों के अतिरिक्त 25 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। विवरणानुसार प्रत्येक खण्ड से 05 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व 05 आशा कार्यकर्ताओं को गहन प्रशिक्षण दिया जाएगा।