April 5, 2025

आग की लपेटों में सफेद पुतला बन गया इंसान

International/Alive News: नीदरलैंड के एम्सटर्डम में मुख्य चौक डैम स्क्वायर पर गुरुवार को एक हैरान करने वाला हादसा हुआ। पुलिस के मुताबिक, एक शख्स ने अपनी कार और खुद को आग के हवाले कर दिया। इसे आत्महत्या की कोशिश माना जा रहा है। इस घटना के कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। स्थानीय मीडिया और ऑनलाइन द्वारा पोस्ट की गई तस्वीरों में एक छोटी लाल कार को स्क्वायर के दक्षिण-पूर्वी कोने के पास स्थित राष्ट्रीय स्मारक के पास रुकते हुए दिखाया गया है। इसके तुरंत बाद एक विस्फोट हुआ, जिसके बाद पूरी कार धुआं-धुआं हो गई. आग की लपटों से सभी हैरान हो गए।

ड्राइवर ने खुद लगाई आग-
पुलिस ने कहा कि ऐसा माना जा रहा है कि आग कार के ड्राइवर ने जानबूझकर लगाई थी जो इस घटना में घायल हो गया। ड्राइवर अपने कपड़ों में लगी आग के साथ कार से गिर गया, घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया और उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया है। बाद में उसकी पहचान उत्तरी नीदरलैंड प्रांत के 50 वर्षीय डच नागरिक ड्राइके रूप में हुई. हालांकि पुलिस ने उसका नाम जारी नहीं किया है।

धमाके के बाद लगी आग-

स्थानीय मीडिया और सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में दिखा कि एक छोटी लाल कार नेशनल मॉन्यूमेंट के पास रुकी, जो स्क्वायर के दक्षिण-पूर्वी कोने पर है। इसके थोड़ी देर बाद कार में छोटा सा धमाका हुआ और उसमें से आग की लपटें निकलने लगीं। पुलिस ने X पर बताया, “कैमरे की तस्वीरों से पता चला कि कार में धमाके के बाद आग लगी।” पुलिस का कहना है कि उस वक्त कार के पास काफी लोग थे, लेकिन किसी राहगीर को चोट नहीं आई। वीडियो में दिखा कि लोग इधर-उधर भाग रहे हैं और पुलिस की गाड़ियां फौरन मौके पर पहुंच गईं।

पहले लगी आग फिर आदमी झुलसा-

पुलिस का मानना है कि ड्राइवर ने जानबूझकर आग लगाई, जिसमें वो खुद भी झुलस गया। धमाके के बाद ड्राइवर जलती हुई गाड़ी से बाहर निकला, उसके कपड़े आग में लिपटे थे। पुलिस ने फौरन आग बुझाई और उसे अस्पताल ले जाया गया। उसकी हालत गंभीर है और वो पुलिस की हिरासत में है। उसकी पहचान 50 साल के एक डच नागरिक के तौर पर हुई, जो उत्तरी नीदरलैंड का रहने वाला है। उसका नाम अभी नहीं बताया गया।

पुलिस की जांच में आत्महत्या का एंगल-

पुलिस ने कहा, “हम हर एंगल से जांच कर रहे हैं, लेकिन लगता है कि उसने आत्महत्या की कोशिश की। उस पर आगजनी का शक है।” मौके पर पहुंचे एक न्यूज रिपोर्टर ने देखा कि पुलिस और बम निरोधक दस्ते जली हुई कार की जांच कर रहे थे। स्क्वायर का ज्यादातर हिस्सा बंद कर दिया गया। एक चश्मदीद ने स्थानीय टीवी को बताया, “पहले एक छोटी सी आवाज आई, धमाका भी नहीं कह सकते। फिर अचानक जोर का धमाका हुआ और काला धुआं छा गया। इसके बाद वो शख्स आग में जलता दिखा, सब कुछ फिल्म जैसा लग रहा था।”