फरीदाबाद,(सांध्य वीर अर्जुन): शिवदुर्गा विहार स्थित आईडियल पब्लिक स्कूल में ‘अलाईव न्यूज’ के तत्वाधान में शिक्षकों के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में शिक्षकों को ‘नैतिकता’ और ‘गुरू के शाब्दिक अर्थ’ से परिचित कराया गया। अलाईव न्यूज के संपादक तिलक राज शर्मा और रेडक्रॉस सोसायटी के लाईफ टाईम मैम्बर व प्रो.एम.पी.सिंह ने सेमिनार में गुरू के शाब्दिक अर्थ को समझाने के साथ ही यह भी बताया कि एक शिक्षक को अपने कत्र्तव्यों और जिम्मेदारियों को पूरा करने में किन दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि आज शिक्षक को अपनी गरिमा बनाए रखने में ढ़ेरो चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षक को शिष्टावान, विन्रम और स्पष्टवादी होना चाहिए। शिक्षक को सदैव समाजहितेशी और अपने कत्र्तव्य के प्रति जागरूक होना चाहिए। अच्छा शिक्षक विद्यार्थियों का मार्गदर्शक होता है, शिक्षक को हर चीज खुद पर भी अमल करनी चाहिए जिसकी वह विद्यार्थियों से आश करता है। उन्होंने कहा कि आज के दौर में शिक्षकों को अपनी भाषा और परिधानों पर विशेष तौर से ध्यान देने की आवश्यकता है। शिक्षक आज अपने पथ से भटकते जा रहे हैं, उन्हे शिक्षक के कार्यो और महत्व का पता होना चाहिए। स्कूल की प्रिंसीपल सुदेश भड़ाना ने प्रो.एम.पी.सिंह और अलाईव न्यूज की टीम का स्वागत किया और शिक्षकों को मोटीवेट करने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया। इस मौके पर स्कूल का पूरा स्टाफ मौजूद था।