फरीदाबाद : शिवदुर्गा बिहार स्थित आईडियल पब्लिक सी.सै.स्कूल में क्रिसमस का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ कैंडल्स जलाकर व विद्यार्थियों द्वारा जॉय टू वल्र्ड प्रार्थना गाकर किया गया।
क्रिसमस पर नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत करने के साथ ही स्कूली छात्राओं द्वारा कैरोल गीत प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर स्कूल की प्रिंसीपल सुदेश भड़ाना ने कहा कि हमें प्रभु ईशु के जीवन से परोपकार त्यागमयी जीवन की प्रेरणा लेकर जीवन जीना बताया। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को कठिनाइयों से घबराकर जीवन में आगे बढऩा चाहिए एवं सभी को क्रिसमस की और नववर्ष की बधाइयां दी।
कार्यक्रम के अंत में सांता क्लॉज के आगमन से सभी विद्यार्थी खुशी से झूम उठे। सांता ने सभी बच्चों को चॉकलेट और टॉफियां बांटी और कार्यक्रम के अंत में मैरी क्रिसमस हैप्पी न्यू इयर गीतों से सारा वातावरण उत्साह से सरोबार हो गया। इस मौके पर स्कूल के वाईस चेयरमैन सुनिल भड़ाना, स्कूल की वाईस प्रिंसीपल रशि के साथ ही स्कूल का पूरा स्टाफ मौजूद था।