फरीदाबाद : शहीद भगत सिहं ओपन कराटे चैम्पियनशिप 2015 का आयोजन बल्लभगढ स्थित अग्रवाल धर्मशाला में आगामी 1 नवम्बर(हरियाणा दिवस) रविवार को किया जाएगा। यह प्रतियोगिता विभिन्न आयु वर्ग में आयोजित की जाएगी, जिसमें लडक़े व लड़कियां भाग ले सकते है।
प्रतियोगिता का शुभारम्भ शहीदे आजम भगत सिहं पौत्र यादवेंद्र सिहं सिंधू करेगें। यह जानकारी कराटे प्लेनेट एकेड़मी के जनरल सैक्ट्री दुष्यंत सैनी व कोच दिवाकर सैनी ने दी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में भाजपा पार्टी के खेल प्रकोष्ठ राष्ट्रीय सहसंयोजक एवं इंडिया स्पोटर्स संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील गुप्ता व विशिष्ट अतिथि होगें।
वहीं एशियाड इंटरनेशनल फाउंडेशन के अध्यक्ष सर्वेश तेजस्वी भी शिरकत करेगें। यह चैम्पियनशिप धामिका कराटे एसोसिएशन के जनरल सैक्ट्री व तकनीकी निदेशक तथा एशियन रैफरी शियान रजनीश चौधरी की देखरेख में आयोजित की जाएगी। वहीं प्रतियोगिता में विजेता टीमों को नकद पुरूस्कार दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में लडक़े वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को 21 हजार रूपए व एक शील्ड दी जाएगी वहीं लडक़ी वर्ग में 11 हजार रूपए व एक शील्ड प्रदान की जाएगी। उन्होंनें कहा कि कराटे प्रतियोगिता का आयोजन खिलाडिय़ों में छुपी हुई प्रतिभा को निकालकर सामने लाना है।