November 16, 2024

स्कूलों में छात्रों को दिए आपातकालीन स्थिति से निपटने के टिप्स

Faridabad/Alive News : उपायुक्त चन्द्रशेखर के आदेशानुसार, राजस्व अधिकारी राजेन्द्र फागना के दिशा निर्देशानुसार विषय विशेषज्ञ जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण डॉ.एम.पी.सिंह के नेतृत्व मे आज एनडीआरएफ टीम के साथ झाड़सैतली, चन्दावली, व मोहना के सरकारी विद्यालयों मे ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों व विद्याार्थियों को आपदा प्रबन्धन पर प्रशिक्षण दिया। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के इंस्पेक्टर नीरज कुमार गुप्ता ने बताया कि बाढ़ आ जाने के दौरान अपना बचाव अति अनिवार्य है इसलिए एक प्राथमिक सहायता का बॉक्स पहले ही तैयार करके रखें। जिसमे एक गोली पी.सी.एम., बीटाडीन, बैंडेज, पानी की बोतल, माचिस की तीली, गुड़ और चने अवश्य होने चाहिए ताकि हम कुछ समय तक अपने आप को स्वस्थ रख सकें। चीफ वार्डन सिविल डिफेंस डॉ0 एम.पी.सिंह ने बताया कि जब किसी भी कारण से अधिक जल भराव हो जाता है तो अपने पशुओं को बांधकर नहीं रखना चाहिए। यदि आपने भी उस पानी से बाहर जाना है तो पशुओं की पीठ पर बैठकर या पंूछ पकडक़र जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि जागरूकता से ही विषम परिस्थितियों पर काबू पाया जा सकता है। इस मौके पर विद्यार्थी द्वारा पूछे गए प्रश्न के जवाब में एन.डी.आर.एफ. के जवानों ने जवाब दिया कि किसी भी वस्तु मे आग लगाकर धुंआ निकाला जा सकता है। धुंए के संकेत से पायलेट समझ जायेगा कि कोई पीडि़त यहां पर भी है। किसी कपड़े को हिलाकर भी संकेत दे सकते हैं इसमे भी पायलट अलर्ट हो जाते हैं। इसी प्रकार के अनेकों प्रश्न बच्चों ने पूछे और बड़ी सरलता सहजता से उनको समझा दिया गया।