January 12, 2025

सांसद सैनी की गलत ब्यानबाजी से प्रदेश में हो रहा है भाईचारा खत्म

Baban/Alive News : सांसद राजकुमार सैनी पर स्याही फैंकने वाले युवाओं के मामले में लगाई गई धारा 307 को हटाने की मांग करते हुए जाट आरक्षण सर्घंष समिति के राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य लाभ सिंह अंटाल ने कहा कि इन युवाओं पर सरकार के इशारे पर धारा 307 लगाई गई है जो सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि इन युवकों पर जानलेवा हमला पुलिस की मौजूदगी में हुआ और युवकों को बहुत बेरहमी से पीटा गया। उन्होंने कहा कि इस मामले की फिर से निरपेक्ष जांच करते हुए पीटने वाले युवकों पर धारा 307 लगाकर मुकदमा दर्ज करना चाहिए। लाभ सिंह अंटाल बाबैन में जाट समाज की बैठक लेने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि इन युवाओं पर लगी धारा 307 को तुरंत हटाया जाए अन्यथा जाट समुदाय के लोगों को आंदोलन करने पर मजबूर होना पडेगा। उन्होंने कहा कि सरकार सत्ता का दुरूपयोग करते हुए भेदभाव की नीति अपनाकर युवकों के खिलाफ कारवाई कर रही है जो बेहद निंदनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि देश पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द्र केजरीवाल पर भी कई बार स्याही फैंकी जा चुकी है लेकिन स्याही फैंकन वालों पर कभी भी धारा 307 नहीं लगी है जबकि दूसरी तरफ प्रदेश में भाजपा सरकार स्याही फैंकने वालों पर 307 के तहत हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर रही है। लाभ सिंह ने कहा कि इस तरह की घटनाओं पर काबू पाने के लिए राजनीतिक लोगों के द्वारा गलत ब्यानबाजी करने पर भी रोक लगनी चाहिए अगर ऐसा नहीं हुआ तो ये घटनांए होती रहेगी जो समाज व प्रदेश के लिए घातक सिद्ध होगी।

इस मौके पर धर्मबीर बाबैन, सतबीर रामपुरा, राजेश छलौदी, बलकार सिंह रामपुरा, तरसेम संघौर, साहब सिंह घिसरपड़ी, लाभ सिंह डांडा, संजय सघौर, जगतार गुहन, जयपाल बिंट, प्रिंस घिसरपड़ी व अन्य जाट समाज के लोग मौजूद थे।