Faridabad/Alive News/(बाबैन) : प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद किसान, मजदूर, व्यापारी, कर्मचारी व हर वर्ग हैताश हो चुका है और भाजपा की जनविरोधी नीतियों से जनता प्रदेश सरकार के प्रति आक्रोश बढता दिख रहा है। उपरोक्त शब्द जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन मेवा सिंह ने बाबैन में युवा कांग्रेसी नेता सतबीर यारा के कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले भाजपा ने जो वायदे किए थे उन सभी वायदों को भाजपा सत्ता में आने के बाद भूली चुकी है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में कर्मचारी सड़कों पर उतरने को मजबुर हो रहे है और किसान आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहे है जिससे भाजपा सरकार का जन विरोधी चेहरा उजागर हो रहा है।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने युवाओं को रोजगार देने का नारा देकर सत्ता हथियाई थी लेकिन भाजपा सरकार अब तक युवाओं को रोजगार देने में नाकाम साबित हुई है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में संतरी से लेकर मंत्री तक भ्रष्टाचारा में संलिप्त है और जिससे भाजपा के द्वारा भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने के दावों की पोल खुल रही है। उन्होंने कहा कि आज बाबैन में गौ माता की बुरी दुर्दशा हो रही है और सडकों पर खुलेआम गौ वंश खुले में धुमते देखे जाते है जिसके कारण रोजाना सडकों पर दुर्घटनाऐं हो रही हैं। इससे सडकों से गुजरने वाले वाहन चालक देहद परेशान हैं और प्रशासन मुकर्दशक बना बैठा है। इस अवसर पर जिला कांग्रेस के पूर्व महासचिव संजीव भूखडी, सतबीर यारा, जसमेर कसीथल, धर्मपाल भाटिया, रमेश बरगट व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।