January 23, 2025

श्रीमद बह्रमण सभा के अध्यक्ष बने कैलाशचंद वत्स

फरीदाबाद :  पूर्व मंत्री पंडित शिव चरण लाल शर्मा के पुत्र मुनेश शर्मा ने श्रीमद बह्रमण सभा जवाहर कॉलोनी में चुनाव में निर्वाचित नयी कार्यकारिणी को बधाई दी । श्रीमद बह्रमण धर्मशाला एवं शिव शक्ति मंदिर, जवाहर कॉलोनी द्विवार्षिक चुनाव हुआ |

जिसमे पंडित कैलाशचंद वत्स अध्यक्ष व पंडित हरिप्रसाद सांडिलया महासचिव व पंडित रामबाबू वरिष्ठ उपअध्यक्ष व पंडित रामबाबू पराशर कोषाअध्यक्ष चुने गए |

चुनाव सम्पन होने पर पंडित शिव चरण लाल शर्मा के पुत्र मुनेश पंडित, अजय अत्री, राकेश शर्मा, विनोद भारद्वाज, अवदेश ओझा के साथ नयी कार्यकारणी को बधाई देने पहुचे और आपस में भाईचारा बनाये रखे और मिलकर समाज की बुराइओं को दूर करने का संदेश दिया |