May 13, 2024

वर्त्तमान समय हार्ड वर्क का नही स्मार्ट वर्क का है: अम्बा दत्त

फरीदाबाद : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मेवला महाराजपुर में राष्ट्रिय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के दौरान आज शिविर में मुख्यातिथि के रूप में प्रसिद्ध मोटिवेटर अम्बा दत्त भट्ट उपस्थित थे। शिविर में भाग ले रहे 51 स्वयंसवको को भट्ट ने बताया की किस प्रकार आप सामाजिक कार्यो के साथ-साथ पढ़ाई में भी सबसे आगे रह सकते हो।

उन्होंने कहा की आज समय हार्ड वर्क की अपेक्षा स्मार्ट वर्क का है और और स्मार्ट वर्क कर अपने आप को औरो से अलग कर सकते हो। उन्होंने अपने द्वारा लिखी गयी ‘पुस्तक टॉपर कैसे’ बने सभी स्वयंसेवकों को मुफ्त में उपहार स्वरूप भेंट की। उन्होंने कहा की विद्यार्थी जीवन बहुत ही महत्वपूर्ण जीवन होता है और एन.एस.एस. के स्वयंसेवको को अपनी पढ़ाई के साथ-साथ समाज के लिए भी कार्य करना पड़ता है जो सराहनीय है।

उन्होंने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर प्रधानाचार्या नीरज सिंह चौहान ,जिला फरीदाबाद एन.एस.एस. कोर्डिनेटर सुशील कणवा, भगवत दयाल शर्मा, अनीता रानी, अनीता ओबराय, सरला मुंझाल, गिरीश भारद्वाज, राकेश कुमार आदि भी उपस्थित थे।