Faridabad/Alive News : इंडिया फर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस पालिसी करवाने और पालिसी पर आदित्य बिरला कैपिटल से लोन दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने 3 आरोपियो को किया गिरफ्तार किया है।
इस मामले में अभी जांच जारी है जिसमें अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में विशाल, अंकित तथा उदित उर्फ गोपी का नाम शामिल है। आरोपी अंकित और उदित उर्फ गोपी उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के लोनी के तथा आरोपी विशाल दिल्ली के राजा बाजार का रहने वाला है। आरोपी इस बीच उनसे कई बार संपर्क करने की कोशिश करता रहा।
पीड़ित ने 19 जुलाई को इसकी शिकायत साइबर थाने में दी जिसके आधार पर आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू की गई।
साइबर टीम ने साइबर तकनीक का प्रयोग करके मामले में शामिल तीनों आरोपियो को गाजियाबाद के वैशाली में कॉल सेन्टर चलाते हुए गिरफ्तार कर लिया।