January 10, 2025

रोनिका चौधरी को एल- ब्लॉक का समर्थन

Faridabad/Alive News : नामांकन के बाद से ही धुंआधार प्रचार में लगी वार्ड न- 14 से प्रत्याशी रोनिका चौधरी के सम्मान में कल एल- ब्लॉक के निवासियो ने एक सम्मान समारोह का आयोजन किया |

इस समारोह में एल- ब्लॉक के समस्त निवासियो ने एकमत से रोनिका चौधरी को जितने की बात कही | सभा की शुरुआत बंसीलाल कुकरेजा जी ने अपने विचार रखकर शुरू की उन्होंने कहा की चौधरी परिवार हमेशा ही जन सेवा में समर्पित रहा हैं ऐसे परिवार का कोई नया सदस्य जब जन सेवा में आ रहा हैं तो लोगो को उसका पूर्ण समर्थन करना चाहिए | कुकरेजा के बाद पूर्व विधयक चन्दर भाटिया ने भी अपने विचार रखे |

उन्होंने वो पुराने दिन याद करते हुए कहा की जब कभी वो और ए सी चौधरी चुनाव में आमने सामने होते थे तो इसी एल- ब्लॉक में दोनों की जन सभाये होती थी यहाँ के निवासी या तो मेरे या चौधरी के साथ होते थे आज जब हम दोनों ही साथ में आ गए हैं तो मुझे पूरा यकीन की एल- ब्लॉक से सारी वोट सिर्फ तीर कमान के निशान पर जाएगी |

उनके हरीश चेतल ने अपने विचार रखते हुए क़ानूनी भाषा में रोनिका चौधरी को पुरे एल- ब्लॉक की बेटी बताया और एल- ब्लॉक के वोटो रोनिका चौधरी का बेटी होने के नाते हक़ भी बनता हैं | फिर ए सी चौधरी और रोनिका चौधरी ने भी अपने विचार रखे और अपने लिए वोट की अपील की साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया की अगर जनता उन पर विश्वास दिखाती हैं तो वो वार्ड की सभी समस्याओ को दूर करने का भरपूर प्रयास करेगी |

इस सम्मान समारोह में पुनीत पंडत, विनोद शर्मा, बंटी केबल, बाबूराम भाटिया, मदनलाल भाटिया, संजय भाटिया, भारत भाटिया, कवल भाटिया, संजय चावला, तजिंदर खरबंदा, हरीश चेतल और सुखदेव जी मौजूद थे