December 23, 2024

महावीर इन्टरनेशनल के 38 वे स्थापना दिवस पर विशाल भण्डारा

 पलवल : महावीर इन्टरनेशनल उड़ान  पलवल ने  महावीर इन्टरनेशनल के 38 वे स्थापना  दिवस के अवसर पर आगरा चौक पलवल स्थित छोटे पंचवटी मन्दिर में एक विशाल भण्डारे का आयोजन किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था की चेयरपर्सन वीरा अल्पना मित्तल ने की। भण्डारा सुबह 11 बजे सें शुरू होकर शाम 3 बजे तक चला और जिसमे लगभग 700 लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया ।mha1

कार्यक्रम की मुख्य विशेषता यह थी कि भण्डारे की कमान संस्था की वीराओ ने न केवल सम्भाली बल्कि अन्त तक लोगो को प्रसाद वितरण करके नारी शक्ति और एक जुटता का परिचय दिया। कार्यक्रम के आयोजन में जोन चेयरमैन श्री एम के जैन और पलवल डोनर्स क्लब के मुख्य संयोजक आर्यवीर लायन विकास मित्तल , विजय कालरा, अनिल जिंदल का विशेष सहयोग रहा ।mha2

इस अवसर पर वीरा रेणु  वीरा कमलेश ,वीरा नीरू,वीरा सविता, वीरा ममता, वीरा मोनिका, वीरा अन्नु ,वीरा नेहा ,वीरा पुजा, वीरा रूचि ,वीरा कंचन ने बढ़ चढकर हिस्सा लिया । इसके अलावा शहर के अनेक गणमान्य लोगो समाजसेवी कृष्ण कुमार भुटानी , हर्षदेव आर्य, खजान चन्द,चन्दीराम गुप्ता, मुकेश मित्तल, अशोक गर्ग, धर्मेन्द्र मंगला, मनोज छाबड़ा, संजय मित्तल, सतीश भुटानी, खेमराज डागर, जी के चौहान, डा. मोहन, पवन सिंघला, नवीन सिंघला, दीपक शर्मा, देवेन्द्र शर्मा, हर्ष मित्तल,निकुंज गर्ग, आदित्य सिंघला, आलोक गर्ग आदि उपस्थित थे ।